![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को आरकेजीआईटी में चल रहे महिला मोर्चा राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में कुछ देर में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का जोरदार स्वागत किया। उनके साथ यूपी भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद हैं।
यूपी गेट से स्वागत का सिलसिला शुरू होकर मेरठ रोड स्थित समारोह स्थल आरकेजीआईटी कॉलेज तक जारी रहा। इस दौरान साहिबाबाद मंडी स्थल, मोहन नगर मंदिर, मेरठ रोड तिराहे, चरण सिंह प्रतिमा स्थल कट पर भी स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सांसद जनरल वीके सिंह, डॉक्टर सतपाल सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, विधायक पंकज सिंह, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा , प्रभारी सतेन्द्र शिशोदिया, महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, चेयरमैन रीना भाटी व शहर विधानसभा मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित रहेंगे।