
RGA न्यूज लखनऊ ब्यूरो
जिलों में विकास योजनाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम योगी ने औचक निरीक्षण का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत शाहजहांपुर से हुई। रविवार सुबह राजधानी लखनऊ से सीएम योगी के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी लेकिन यह किसी को नहीं पता था कि वह जा कहां रहे हैं।
कुछ देर बाद ही वह शाहजहांपुर पहुंचे। शाहजहांपुर के डीएम और एसपी को इसकी भनक तक नहीं लगी। सीएम के पहुंचते ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। शाहजहांपुर पहुंचे सीएम योगी ने वहां की विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। यहां से वह लखीमपुर के लिए रवाना हो गए।
बताते चलें कि विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए सीएम योगी ने स्वयं औचक निरीक्षण करने की घोषणा की थी। साथ ही कमियां पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।
बताते चलें कि शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायबरेली के दौरे पर आए थे। इस दौरान सीएम योगी से उनकी बीस मिनट तक गुफ्तगू की थी। जानकारों का कहना है कि प्रशासनिक मशीनरी की कार्यशैली और जनसमस्याओं को लेकर सीएम योगी से जमीनी हकीकत पता करने को कहा था।
हाईकमान के इसी आदेश का पालन करते हुए रविवार से सीएम योगी ने जिलों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है। सीएम योगी ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।