
RGANews
राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की पहल पर श्रीनगर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर डॉक्टरों से चेकअप एवं नि:शुल्क दवाईयां ली। शिविर में लगभग 400 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया। शिविर में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डॉक्टरों एवं नगर क्षेत्र के प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टरों ने मरीजों का चेकअप कर स्वास्थ्य परामर्श दिया। एसजीआरआर स्कूल श्रीनगर में शिविर का उद्घाटन करते राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ एवं दवाईयां देने की उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास हो रहे है। 39 से अधिक डॉक्टर श्रीनगर विस के अन्तर्गत तैनात हुए है। जो क्षेत्र के दुर्गम अस्पताल में तैनात किये गये है। कहा कि श्रीनगर में जल्द एक स्वास्थ्य मेला भी आयोजित होगा। जबकि रोजगार मेला आयोजित करा कर विभिन्न कंपनियों को बुलाया जायेगा। जिसमें एक हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जायेगा। श्रीनगर में 51 फीट का तिरंगा लगाया जायेगा और 11 हजार छात्र बंदेमातरम गायेगे। कहा कि स्वीत गांव के लिए पंपिग योजना के लिए 82 लाख रुपये दे दिये हैं। जल्द योजना का शुभारंभ होगा और गांव को मॉडल गांव बनाया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में डॉ.केके गुप्ता, डॉ. ऋषि शर्मा, डॉ. अविनाश सैनी, डॉ. शालिनी, डॉ.सूर्यांश, डॉ. श्रेया, डॉ. पंकज आदि ने डॉक्टरों ने सहयोग किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र रावत, अतर सिंह असवाल, मोहन लाल जैन, हयात सिंह झिक्वाण, पंकज सती, अनूप बहुगुणा, प्रदीप मल्ल, दिनेश असवाल, प्रमिला भंडारी, मुन्नी पांडेय, एमपी सिलोड़ी, कुशलानाथ, एसडीएम मायादत्त जोशी, कोतवाल नरेन्द्र बिष्ट, संजीव, जीत, स्टीफन, लक्ष्मण, राजेश, रामकिशन आदि मौजूद थे।