
RGA न्यूज
हिंदू धर्म में आज भी अधिकांश लोग रोज नियम से पूजा-पाठ करते हैं. माना जाता है कि पूजा-पाठ करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है. लेकिन पूजा पाठ करते समय कुछ खास चीजो का ध्यान रखना जरूरी होता है. आपके द्वारा की गई एक भूल आपके जीवन में कई तरह की परेशानियाँ ला सकती है. इस लिए पूजा विधिवत रूप से की जाये तो उसके परिणाम भी अच्छे होंगे.
पूजा के लिए आपको धूप बत्ती का प्रयोज करना चाहिए. अगर आप अगर बत्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह ध्यान देना होगा कि वह बांस की बनी न हो.
कभी पूजा में बांस की अगरबत्ती का प्रयोग नहीं करना चाहिए. बांस की अगरबत्ती घर में दरिद्रता एवं गरीबी लेकर आती है. इसलिए ध्यान रखे की बांस से बनी अगरबत्ती कभी भी ना ले.
दूसरी खास बात यह है कि पूजा में जब माचिस दीपक को जलाने के लिए प्रयोग करते है उसे कभी भी उसे फूंक मार कर नहीं बुझाना चाहिए. धर्म शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की ऐसा करने से घर की लक्ष्मी रूठ जाती है. उस घर में कभी भी माता लक्ष्मी का वास नहीं होता.
कभी भी दीपक से दीपक को नहीं जलना चाहिए. माना जाता है कि जब पूजा घर में एक दीपक से दूसरा दीपक जलाया जाता है तो उस घर में बीमारियों का वास हो जाता है और कोई न कोई घर में हमेसा बीमार रहने लगता है.
इसके अलावा कभी भी दीपक से अगरबत्ती या धूपबत्ती नहीं जलानी चाहिए. माना जाता है की जब हम ऐसा करते है तो घर में दरिद्रता का वास होता है