RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारी मंगलवार को मालवीय आवास गृह पर एकत्र हुए।...
बदायूं : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारी मंगलवार को मालवीय आवास गृह पर एकत्र हुए। इस दौरान 11 सूत्रीय मांगों पर विचार किया। संरक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि कर्मचारी प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली, 50 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति के मामले में पारदर्शिता के साथ मार्गदर्शक सिद्धांतों को घोषित करते हुए पालन किए जाने समेत कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू किए जाने की हैं। बाद में कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को 11 सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा। इस मौके पर एसके मिश्रा, सरोज कुमारी यादव, मदन मुरारी गुप्ता, शिशिर पाल, प्रियंका खन्ना, हर प्रसन्न शर्मा आदि मौजूद रहे।
कर्मचारियों ने दिया धरना
राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के टीजीटू संवर्ग की मांगों के समर्थन में जिला कार्यकारिणी द्वारा किए जा रहे आंदोलन के पहले चरण में विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। आठ अगस्त को कर्मचारी फिर से धरना देंगे। इस मौके पर जिला सचिव श्रीपाल समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।