
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं वजीरगंज
कहासुनी के चलते सोमवार को युवक के पैर में गोली मारने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।...
वजीरगंज : कहासुनी के चलते सोमवार को युवक के पैर में गोली मारने के आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मेडिकोलीगल रिपोर्ट के आधार पर जानलेवा हमले का मुकदमा मंगलवार को दर्ज कर लिया। वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया है। हालांकि इससे पहले आरोपित पक्ष ने उसे बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
गांव पुसगवां के रईस अहमद को सोमवार को कहासुनी के दौरान गांव के ही निगार अहमद ने तमंचे से गोली मार दी थी। शुरूआत में पुलिस ने घटना को संदिग्ध माना और मेडिकोलीगल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा लिखने की बात कही। जबकि मंगलवार को मुकदमा लिखकर आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया। एसओ प्रदीप यादव ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा गया है।