RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश भदोही
जवाहर नवोदय विद्यालय के आक्रोशित छात्रों ने शनिवार की सुबह हंगामा कर दिया छात्र परिसर से बाहर आ गए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। ..
भदोही:- जवाहर नवोदय विद्यालय के आक्रोशित छात्रों ने शनिवार की सुबह हंगामा कर दिया, छात्र परिसर से बाहर आ गए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। कक्षा 10 के छात्रों का आरोप है कि कक्षा 12 के कुछ बच्चों ने उनकी पिटाई की। इसकी शिकायत जब प्रधानाध्यापक साहब सिंह से की गई तो वह दोषी छात्रों को दंडित करने की बजाय पीड़ित छात्रों को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।
वहीं प्राचार्य की इस हरकत से छात्र आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। इसकी शुरुआत 3 अगस्त को तब शुरू हुई जब रात में शिक्षक जेपी सिंह की बाइक जला दी गई और 8 अगस्त को कक्षा 12 के कुछ बच्चों ने 10 के बच्चों की पिटाई कर दी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी विद्यालय में शिक्षक की बाइक जलाई जा चुकी है और कार तोड़ी जा चुकी है। वहीं छात्रों के धरना प्रदर्शन करने की जानकारी होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।