गाजा पर रोजाना चार घंटे के लिए युद्ध रोकेगा इजरायल, अमेरिका का दावा
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_11_2023-israel_hamas_war_23577216.jpeg)
गाजा पर रोजाना चार घंटे के लिए युद्ध रोकेगा इजरायल, अमेरिका का दावा
इजरायल ने उत्तरी गाजा में जारी अपने हमले में थोड़ी ढील देने पर राजी हो गया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि इजरायल ने गुरुवार से उत्तरी गाजा में हमास पर जारी हमले में चार घंटे के लिए मानवीय ठहराव (Humanitarian Pause) पर सहमत हो गया है। मालूम हो कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी।