Mar
03
2018
RGA न्यूज: ट्रेनों में चोरी करने वाला काजल गैंग चढ़ा हत्थे, 8 बदमाश गिरफ्तार
By Praveen Upadhayay

आगरा: RGA न्यूज
ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाने वाले काजल गैंग के आठ सदस्यों को जीआरपी आगरा फोर्ट ने गिरफ्तार किया है। बदमाश आगरा, दिल्ली, जयपुर और हरियाणा तक ट्रेनों में वारदातें करते थे। गैंग के सरगना सुरेश बाबू उर्फ काजलवाला पर फिरोजाबाद में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी जीआरपी नितिन तिवारी ने बताया कि त्योहार पर वारदात की रोकथाम के लिए एसओजी और आगरा फोर्ट थाने की टीमें चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान ईदगाह स्टेशन पर काजल वाला गैंग के सदस्यों के स्टेशन पर होने की जानकारी मिली।