दिल्ली: शादी के बहाने शोषण के आरोपी को कोर्ट ने दी जमानत, कहा- डेटिंग ऐप पर मिले थे दोनों; वैवाहिक नहीं


RGA न्यूज़ दिल्ली-एनसीआर
महिला ने आरोप लगाया कि वह और आरोपी हिंज पर मिले और प्यार हो गया। याचिकाकर्ता ने शुरू में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री, यूके और न्यूजीलैंड से डबल मास्टर्स और किंग्स कॉलेज, लंदन से पीएचडी होने का दावा किया था, बाद में पता चला कि वह केवल बीएससी स्नातक था।