श्री गणेश विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आया पैर हालत गंभीर

RGA न्यूज़ बरेली
बरेली: जकाती मोहल्ले के रहने वाले पप्पू पुत्र रवि जो कि कुतुब खाना स्थित बाटा जूते की दुकान पर कार्य करते हैं आज दोपहर गणेश जी की प्रतिमा को लेकर रामगंगा ट्राली पर सवार होकर विसर्जन के लिए 1:00 बजे निकले ट्राली से उतरते समय उनका एक पैर प्राणी के पहिए के नीचे आ गया उनके साथी को समझ पाते बुरी बुरी तरीके से उनका पैर खून से लहूलुहान हो गया था ट्रैक्टर ट्रॉली में मौजूद उनके दोस्तों में कोहराम मच गया उनके पापा हलवाई का काम करते हैं उन्होंने बताया इसकी उम्र 18 वर्ष है तुरंत उन्होंने और उनके दोस्तों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।