भाजपा के इस गढ़ में 15 वर्षों से नहीं खिला कमल, भिनगा सीट पर लंबे समय तक कायम रहा राज परिवार
RGA न्यूज़
राज परिवार के चंद्रमणि कांत सिंह ने वर्ष 1969 में कांग्रेस के साथ जुड़कर अपने राजनैतिक पारी की शुरुआत की थी। वर्ष 1974 तक विधायक रहने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया। इसके बाद लगातार दो बार कांग्रेस उम्मीदवार खुर्शीद अहमद भिनगा विधायक रहे।
17 में मोदी की प्रचंड लहर में भी भिनगा विधानसभा में नहीं खिल सका था कमल।