![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: बरेली
बरेली पीलीभीत बाईपास स्थित गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि जो कई वर्ष पुरानी है कमेटी के अध्यक्ष बा मंत्री से बातचीत करने पर पता चला कि यह लोग काफी लापरवाह लोग हैं लगभग 15 दिन पहले गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि में लगे चंदन के पेड़ जो कि काफी रूपों के माने जाते हैं वहीं के स्थानीय लोगों के द्वारा रात्रि में दो पेड़ काट लिए गए जिसकी सूचना थाना बारादरी में दी गई जिसकी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ना ही ट्रस्ट के किसी पदाधिकारी ने थाने में जाकर अपने शिकायती पत्र के बारे में जानकारी ली यहां पर कुछ वर्ष पहले गुलाब बा अन्य पेड़-पौधे हुआ करते थे अच्छी तरीके से देखभाल हुआ करती थी अब जो 2 लोग वहां रहते हैं वह किसी तरह से वहां के काबिल नहीं है ना तो सफाई करते हैं ना पेड़ों में पानी डालते हैं सारे पेड़ लगभग सूख चुके हैं ना नियमित रूप से झाड़ू लगती है हर वक्त कूड़ा पसरा रहता है काफी वर्षों से एक बाबा मंदिर परिसर में भैरव जी की सेवा करते हैं वही आसपास क्षेत्रों की सफाई करते हैं यदि वह सफाई न करें तो श्मशान भूमि में कूड़े के अलावा कुछ नहीं दिखाई देगा ट्रस्ट के महामंत्री गिरीश चंद्र सिन्हा से फोन पर बातचीत करने पर इस लापरवाही का उजागर हुआ मंत्री सिन्हा ने माली को रखा है और अध्यक्ष मनोहर स्वरूप ने लाला नाम के व्यक्ति को लकड़ी तूलाइ के लिए रखा है दोनों कहते हैं कि यह हमारा काम नहीं है तो आखिर काम है किसका कौन करेगा देखभाल गुलाबबाड़ी श्मशान भूमि की यदि इन ट्रस्ट के लोगों से यह जिम्मेदारी नहीं संभाली जाती तो गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि की जिम्मेदारी नवयुवकों को दी जाए जिससे श्मशान भूमि में सौंदर्य हो सके।