Apr
05
2018
By Praveen Upadhayay
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली संवाददाता अमरजीत सिंह
बरेली हार्टमैन स्कूल को लेकर शिवसेना ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन शिवसेना के अध्यक्ष बंटू सिंह ने बताया हार्टमैन स्कूल के अंदर NCC लेकर 10:00 तक का सिलेबस था वह ₹32 कथा जो वर्तमान में 55 सो रुपए हो गया गणित की कोचिंग बांके बिहारी मंदिर के पीछे सूरी कोचिंग पर बच्चों को भेजा है जाता है वहां पर डेढ़ सौ 200 बच्चे हार्टमैन कॉलेज के पढ़ने जाते हैं और कहते हैं अगर तुम कोचिंग नहीं पढ़ोगे तो तुम्हें परीक्षाफल में बैठने नहीं दिया जाएगा ज्ञापन देने वालों में हनी सिंह डी पाठक प्रदीप गोयल देवदत्त शर्मा उपस्थित रहे।