यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी लगातार कर रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा
RGA न्यूज़ बरेली अमित मिश्रा
RGA न्यूज़ बरेली अमित मिश्रा
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों की सेवा।
RGA न्यूज़ अमित मिश्रा! सीतापुर
सीतापुर आज बड़े मंगल के उपलक्ष्य में बजरंगबली जी की कृपा से बाहर से आए हुए मजदूरों को भोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिससे मन को बड़ी शांति की अनुभूति हुई बजरंगबली की कृपा ऐसे ही बनी रहे और इस महामारी को बाबा बजरंगबली जड़ से समाप्त करें ऐसी कामना बाबा बजरंगबली की इस अवसर पर
राजीव शुक्ला अवनीश मिश्रा धीरज त्रिपाठी अनुज त्रिवेदी पुलकित शर्मा बैभव कंचन प्रशांत शुक्ला अभिषेक अवस्थी मौजूद रहे।
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा बरेली
RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- आज समाज सेवा मंच की ओर से मणिनाथ पर चौका बर्तन करने वाली महिलाओं मजदूर तबके के बुजुर्गों को राशन दिया गया और शाम 5:00 बजे सैटेलाइट के पास और रामपुर रोड पर मुसाफिरों को जलपान कराया गया मंच द्वारा लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं सेवा करने वालों में अध्यक्ष नदीम शमसी, सीए रत्नेश पांडे, राजा राजपाल शारिक शमसी नावेद खान तरन चड्ढा
मढ़ीनाथ के बंसी नंगला व अन्य क्षेत्रों की कमजोर वर्ग की वृद्ध एवं घरो में काम करने बाली महिलाओं व बूढे चाय विक्रेताओं को राशन वितरित किया ।
RGA न्यूज़ ज्योतिष शास्त्र
नवग्रह शांति:- ज्योतिष-शास्त्र में नवग्रहों की उपस्थिति ही भूत, भविष्य और वर्तमान की स्थिति-परिस्थिति को संचालित करती है। नौ ग्रह प्राकृतिक सम्पदा के पोषक ही नहीं, अपितु प्रकृति से तदात्मय स्थापित कर ये ग्रह अनेकानेक दोषों को दूर भी करते हैं। ग्रह पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना अपूर्व योगदान करते हैं।
RGA न्यूज़ बरेली
श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के सदस्यों द्वारा 23 मार्च 2020 से निरंतर गौसेवा एवं भोजन की व्यवस्था विभिन्न क्षेत्रों में चल रही है आज रविवार 17 मई को जिला अस्पताल, अय्यूब खां चौराहा, कांकर टोला एवं गोपालनगर में भोजन के 456 पैकेट वितरित किए गए।
ट्रस्ट द्वारा सिविल डिफेंस के माध्यम से 160 पैकेट तुलसीनगर, खलीलपुर, सतीपुर, पटेलनगर, आदि क्षेत्रों में वितरित किए गए।
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- सर्वधर्म सेवा समिति की प्रबंधक कल्पना उपाध्याय, उपाध्यक्ष मनीषा गुप्ता, संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय एवं, संरक्षक ज्ञानेश साहू के नेतृत्व में सिटी शमशान भूमि स्थित गौशाला में गौ माता को भोजन कराया सिटी शमशान भूमि मंदिर परिसर पर बंदरों एवं रक्षक दल कुत्तों को ब्रेड बंद बिस्कुट खिलाएं
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ
बरेली:- श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के सदस्यों द्वारा 23 मार्च 2020 से निरंतर गौसेवा एवं भोजन की व्यवस्था विभिन्न क्षेत्रों में चल रही है। आज बुधवार 13 मई को सैटेलाईट बस अड्डे पर बाहर से आए यात्रियों को, जिला अस्पताल, कांकर टोला एवं गोपालनगर में भोजन के 421 पैकेट वितरित किए गए।
ट्रस्ट द्वारा सिविल डिफेंस के माध्यम से 145 पैकेट तुलसीनगर, खलीलपुर, सतीपुर, पटेलनगर, आदि क्षेत्रों में वितरित किए गए।
आहुति फाउंडेशन
निशुल्क भोजन पानी जूस सेवा
दिनाँक 12 मई 2020
RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ
बरेली आज बड़े मंगल को मद्देनजर रखते हुए नागरिक एकता समिति में रामगंगा स्थित बंदरों को फलाहार कराया जिसमें समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे जैसे मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार रस्तोगी मंडल उपाध्यक्ष जयप्रकाश मुख्य महासचिव सुनील कुमार सिटी सचिव अविनाश कुमार महानगर अध्यक्ष अंकित मिश्रा महानगर उपाध्यक्ष मनोज कुमार मंडल वशिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जाकिर खान एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे