समाजवादी कार्यकर्ता लगातार कर रहे जरूरतमंदों की सेवा
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200530-WA0083.jpg)
समाजवादी कार्यकर्ता लगातार कर रहे जरूरतमंदों की सेवा
समाजवादी कार्यकर्ता लगातार कर रहे जरूरतमंदों की सेवा
RGA न्यूज़ न्यूज़ बरेली अमित मिश्रा
बरेली। बुद्धा फाउंडेशन तथा परमार्थ समूह द्वारा लॉक डाउन की इस अवधि में लगातार भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 29 मई 2020 को बुद्धा फाउंडेशन तथा परमार्थ समूह के सदस्यों द्वारा पूर्व की भांति ही फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण किया गया।ओर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया। जिसमें आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्रा, सत्यवीर सिंह, रंजीत सिंह, सीपी वर्मा, देव गुर्जर आदि लोगों सहयोग में मौजूद रहे।
RGA न्यूज़ अमित मिश्रा
बरेली। युवा नेता अमित सक्सेना व उनकी टीम ने आज
वी डी ए कॉलोनी अम्बेडकर नगर में बच्चो को नमकीन एवमं टॉफियां वितरित की ओर आशीष रॉयल पार्क में रह रहे पूर्व उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विपिन राठौर को मास्क वितरण करने के लिए दिए। युवा साथियों से समर्थ भाइयों से अपील कर कहा कि कहीं पर भी कोई भूखा न सोए किसी बेजुबान को तकलीफ ना होने पाए। और साथी सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर उनके साथ भाई विपिन राठौर, अंकित अग्निहोत्री,मोहन स्वरूप आदि मौजूद रहे।
RGA न्यूड ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली आज दिनांक 27 -5-2020 को सर्वधर्म सेवा समिति की के प्रधान कार्यालय पर संस्थापक-सचिव प्रवीण उपाध्याय एवं अध्यक्ष डॉ बीना जयसवाल के नेतृत्व में आज पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 56 वीं पुण्यतिथि मनाई गई अध्यक्ष डॉक्टर बीना जयसवाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन पर प्रकाश डाला कहां नेहरू जी सन 1947 से 1964 तक लगातार देश के प्रधानमंत्री रहे और अपने देश के हित के लिए कार्य किया ऐसे बलिदानी व्यक्ति को आज हम पुण्यतिथि के रूप में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं साथ ही इस पुण्य तिथि को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया।
RGA न्यूज़ समाचार संपादक
बरेली। आम आवाज़ आर्गेनाईजेशन ईद के अवसर पर कर रहा है लोगों की सेवा। एडवोकेट फहात खान ने लोगो से मदद करने की अपील की और कहा कि मदद करने से कभी खज़ाना कम नही होता। उन्होंने अपील की कि समर्थ भाइयों को असहाय व्यक्तियों की मदद करने को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट फहत खान,सैयद शारिक अली, सैयद खुर्रम परवेज,सैयद तबरेज अली,नदीम बाबू, मोहसिन अख्तर,काशिफ खान,मोहम्मद मकसद,सीटू , इरफान आदि मौजूद रहे।
जरूरत अनुसार जो चाहे ले जाये मुहिम के 60वे दिन तक निरंतर प्रयास जारी।
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ नवीन मिश्रा
RGA न्यूज़ प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ नवीन मिश्रा
RGA न्यूज़ बरेली समाचार संपादक
बरेली अमित मिश्रा:- साँझा चूल्हा परिवार के द्वारा जरूरतमंद परिवारो एवं व्यक्तियों को लॉक डाउन के शुरू होने से आज भी अनवरत मास्क,सेनेटाइजर,भोजन एवं खादय सामिग्री का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में साँझा चूल्हा परिवार द्वारा नगरनिगम के सफाई कर्मी,एवं पुलिस कर्मियों का भी
साँझा चूल्हा परिवार ने कोरोना वारियर्स के सम्मान से नवाजते हुए हार फूल मालाओं से स्वागत सम्मान कर उन्हें शीतल पेय कोल्डड्रिंक भी वितरण की गई।