लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 1.17 करोड़ का सोना, रियाद से लेकर आया था यात्री
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_06_2021-customs_caught_gold_in_lucknow_21736672_143955339.jpg)
RGA न्यूज़
यात्री के पास से कुल 2.33 किलोग्राम सोना बरामद किया गया |
लखनऊ एयरपोर्ट कस्टम की टीम ने एक यात्री को पकड़ा है जो रियाद से अपने साथ एक करोड़ से अधिक कीमत का सोना लेकर आया था। जांच में उसके पास से कुल 2.33 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। यात्री से पूछताछ जारी है।