रोहतक के टिटौली गांव में युवक की गला दबाकर हत्या, इधर, चुलियाना गांव में मिले मानव अंग
RGA न्यूज़
परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कुनबे के ही एक व्यक्ति ने राकेश की हत्या की है।
टिटौली गांव निवासी 35 वर्ष राकेश का शव मंगलवार सुबह उसके ही घर में पड़ा मिला। मृतक के गले पर लाल निशान से थे। आशंका जताई जा रही है कि रात के समय किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या की है। परिवार के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।