क्राईम

अब क्राइम ब्रांच करेगी विवेचना, सात ठगों के गैर जमानती वारंट जारी

Raj Bahadur's picture

RGANews

श्रीगंगा इन्फ्रासिटी ठगी प्रकरण की विवेचना अब क्राइम ब्रांच करेगी। मंगलवार शाम इसकी फाइल ट्रांसफर कर दी गई। वहीं इस मामले में फरार चल रहे कंपनी के एमडी समेत सभी सातों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गए हैं।

मयंक ने मुझे कमरे में बंद कर रखा है प्लीज मुझे आकर बचा लो'

Raj Bahadur's picture

RGANews

   

एयरहोस्टेस अनिशिया मर्डर केस में एक और सच सामने आया है। अनिशिया ने मरने से कुछ देर पहले अपने दोस्त को मैसेज किए थे और खुद को आजाद कराने की मिन्नते की थीं। एयरहोस्टेस के जो मैसेज सामने आए हैं उसमें साफ नजर आ रहा है कि उसने अपने दोस्त को बताया  था कि वो खुद को मारने वाली है। 

मीरगंज में पलटने से बची पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 

Raj Bahadur's picture

RGANews

मीरगंज नगरिया सादात के पास सुबह-सुबह बड़ा रेल हादसा बच गया। टूटी पटरी से पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस गुजरने से बाल-बाल बच गई। अगर केबिनमैन ट्रैक पर लाल झंडी लेकर नहीं दौड़ता तो शायद गाड़ी डिरेल हो जाती। रेलवे कंट्रोल को सूचना मिलते ही महकमे में खलबली मच गई। क्लिप प्लेट बांधकर गाड़ी को गुजारा गया। 

कबाड़ खरीदने के बहाने आया, रेप कर फोटो कर दी वायरल    

Raj Bahadur's picture

RGANews

शीशगढ़ क्षेत्र के गांव में कबाड़ी ने महिला के घर में घुसकर तमंचे के बल पर रेप किया। उसने अश्लील फोटो खींचकर कई बार ब्लैकमेल किया और दुराचार करता रहा। महिला ने विरोध किया तो उसके फोटो वायरल कर दिए। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

दिल्ली में धोखे से बेची जा रहीं आदिवासी किशोरियां, झारखंड से लापता हैं 3300 लड़कियां

Raj Bahadur's picture

RGANews 

राजधानी में घरों में काम करने के लिए रखी जाने वाली आदिवासी किशोरियां ‘अपनों’ की ठगी का ही शिकार बन रही हैं। इन किशोरियों को उनकी जान पहचान के लोग अच्छे वेतन का लालच देकर बहला फुसलाकर दिल्ली ले आते हैं और फिर उन्हें प्लेसमेंट एजेंसियों के हाथ बेचकर फरार हो जाते हैं। यह खुलासा समय-समय पर पुलिस एवं गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से छुड़ाई जाने वाली इन किशोरियों से हुई पूछताछ में हुआ है।

पुलिस डरने, छिपने लगी जब मेरी बहन दिल्ली के एक थाने में फंदे पर लटक गई’

Raj Bahadur's picture

RGANews   

दिल्ली के तिलक विहार पुलिस चौकी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने रविवार तड़के खुद को फंदे पर लटक कर मौत को गले लगा लिया। पीड़ित के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि उस लड़की को बचाने की जगह पुलिसवाले डरकर अलग-अलग कमरों में छिपने की कोशिश कर रहे थे।

खबरों के मुताबिक, लड़की के परिवारवाले और उसके कुछ महीने पहले बने ब्वॉय फ्रेंड के रिश्तेदारों के बीच हुई लड़ाई के बाद वह लड़की पुलिस चौकी में जाकर रविवार तड़के 3.15 बजे फंदे पर लटक गई।

जनता का 300 करोड़ लेकर फरार हुआ बरेली का 'नीरव मोदी'

Praveen Upadhayay's picture

 राजेश मौर्य सिर्फ बरेली के लोगों का ही 300 करोड़ से ज्यादा रुपए लेकर फरार हो गया है जबकि इसकी ब्रांच दूसरे प्रदेशों में भी है।

RGA न्यूज संवाददाता 

निकाह के लिए दबाव डाल रहा दूसरे समुदाय का युवक, तहरीर

Raj Bahadur's picture

RGANews

 निकाह करने से इंकार करने निजी स्कूल की शिक्षक को दूसरे समुदाय के युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसे ठीक होने में महीना भर लग गया, लेकिन अब आरोपी ने उस पर फिर निकाह के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। उसकी दहशत से वह घर से भी नहीं निकल पा रही है। पीड़िता ने बृहस्पतिवार को आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में तहरीर दी है।

जरदोजी कारीगर को 85 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा

Raj Bahadur's picture

RGANews

 बिथरीचैनपुर पुलिस ने फरीदपुर के जेड गांव निवासी जरदोजी कारीगर सलीम को 85 लाख रुपये कीमत की 820 ग्राम स्मैक के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के पास से गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी भाग गया। सलीम तीन दिन पहले ही दिल्ली से गांव आया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह स्मैक बरेली में एक पार्टी को देने जा रहा था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

Pages

Subscribe to RSS - क्राईम

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.