ज्योतिष

राशिफल 24 अप्रैल - धनु राशि में धन लाभ योग

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

मेष (Aries): आज संभलकर कदम उठाने की गणेश जी सलाह देते हैं। आपके आसपास के स्वजनों के साथ उग्र चर्चा न हो इसका ध्यान रखें। शारीरिक और मानसिक रूप से आप व्यग्रता का अनुभव कर सकते हैं। अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। बौद्धिक चर्चा से आनंद तो प्राप्त हो सकता है, परंतु ऐसी बौद्धिक चर्चा से दूर रहने के लिए गणेशजी की सलाह है।

नियमित पूजा-पाठ मैं यह गलती कर सकती है आपको दरिद्र

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज 

हिंदू धर्म में आज भी अधिकांश लोग रोज नियम से पूजा-पाठ करते हैं. माना जाता है कि पूजा-पाठ करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है. लेकिन पूजा पाठ करते समय कुछ खास चीजो का ध्यान रखना जरूरी होता है. आपके द्वारा की गई एक भूल आपके जीवन में कई तरह की परेशानियाँ ला सकती है. इस लिए पूजा विधिवत रूप से की जाये तो उसके परिणाम भी अच्छे होंगे.

पूजा के लिए आपको धूप बत्ती का प्रयोज करना चाहिए. अगर आप अगर बत्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह ध्यान देना होगा कि वह बांस की बनी न हो.

राशिफल: 23 अप्रैल 2018, सोमवार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली राशिफल 

आचार्य पंडित मेधा व्रत शास्त्री बिहारीपुर बरेली
 

मेष (Aries): आज आप बहुत भावनाशील रहेंगे, इसलिए किसी के बोलने से आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। माताजी के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी। स्थायी संपत्ति के मामले में कोई निर्णय लेना उचित नहीं है। कार्यक्षेत्र में स्त्री वर्ग से सावधान रहें। 

राशिफल 22 अप्रैल: आज कन्या राशि में लाभ योग

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

मेष (Aries): किसी नए कार्य को प्रारंभ करने के लिए आज समय अनुकूल रहेगा। आज सरकारी लाभ होने की संभावना है। व्यापार और व्यावसायिक लाभ होगा। विचारों में शीघ्र ही परिवर्तन होंगे। परंतु मध्याह्न के बाद मन की दृढता कुछ ढीली होगी और मन विचारों में खोया रहेगा। मानसिक रूप से टालमटोल लगेगी। 

वृषभ (Taurus): आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी है। आज मित्रों तथा स्नेहीजनों के साथ हुई भेंट आनंदप्रद रहेगी। आज के दिन का अधिकांश भाग धन सम्बंधित योजना बनाने में ही बीता देंगे।

राशिफल 21 अप्रैल: मिथुन राशि के लिए लाभदायी 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि विचारों की अस्थिरता आपको उलझनपूर्ण परिस्थिति में डाल सकती है। आयात निर्यात के साथ जुड़े व्यापारियों को कारोबार में लाभ और सफलता मिलेगी। आपकी खोई हुई वस्तु वापस मिलने की संभावना है। बौद्धिक तथा लेखन कार्य के लिए अच्छा दिन है। महत्त्वपूर्ण निर्णय न लेने की गणेशजी सलाह देते हैं। 

20 अप्रैल राशिफल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

मेष राशि

आप अपनी बात इस रूप से कहना चाह रहे हैं की लोग उसे समझ सकें और इसके चलते लोगों के मन में जो भी शंकाएं रही हैं उन्हें भी दूर किया जा सके। आपकी मेहनत से आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो रही है जिसके चलते आपकी बचत बढ़ सकती है।

वृषभ राशि

आपके अंदर आत्मसम्मान की और आत्मविश्वास की भावना बढ़ेगी और बीती बातो को भुलाकर आगे बढने में मदद भी मिलेगी।जिन लोगों से पहले दूरियां बन गयी थी अब उन्हें भी धीरे-धीरे नजदीकियों में बदलने का समय आ गया है।

मिथुन राशि

राशिफल 19 अप्रैल: वृष राशि के जातकों को हर तरफ से मिलेंगी खुशियां

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

मेष (Aries): खर्च में संयम रखने की सलाह गणेशजी आपको देते है, क्योंकि आज धन खर्च का विशेष योग है। धन संबंधी एवं लेन-देन संबंधी सभी कार्यों में सावधानी रखने की जरूरत है। किसी के साथ विवाद न हो, इसका ध्यान रखें। मित्रों एवं परिजनो के साथ मनमुटाव होने की और सेहत बिगड़ने की संभावना है। आज का दिन मध्यम फलदायी है। 

राशिफल 18 अप्रैल2018: अक्षय तृतीया तुला राशि के लिए शुभ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

(पंडित मेधाव्रत शास्त्री) बिहारीपुर खत्रियान बरेली 

मेष (Aries): शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पारिवारिक वातावरण आनंदप्रद रहेगा। मित्रों, स्नेहीजनों के साथ मेल-मिलाप होगा, परंतु मध्याह्न के बाद आरोग्य में परिवर्तन हो सकता है। परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। खान-पान में संयम रखें। बातचीत करते समय किसी के साथ उग्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग न करें। आयात निर्यात के साथ जुड़े व्यापारियों को कारोबार में लाभ और सफलता मिलेगी। 

राशिफल 17 अप्रैल: आज तुला के लिए लाभ का दिन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

मेष (Aries): गणेशजी के आशीर्वाद से आपके हरेक कार्य में उत्साह और उमंग छलकता हुआ प्रतीत होगा। तन-मन में स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव करेंगे। पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा। मित्रों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा। माता की तरफ से लाभ होगा। यात्रा का योग हैं। धन लाभ, उत्तम भोजन और भेंट-उपहार मिलने से आपके आनंद में वृद्धि होगी। 

राशिफल 15 अप्रैल 2018: वृष राशि के लिए लाभप्रद

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

मेष (Aries): आज के दिन धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियां विशेष रहेंगी। मन में ठोस निर्णय न ले पाने की दुविधा रहेगी। पैसे की लेन-देन या आर्थिक व्यवहार न करने की गणेशजी की सलाह है। शारीरिक और मानसिक बेचैनी का अनुभव करेंगे। धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च होगा। 

Pages

Subscribe to RSS - ज्योतिष

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.