एसडीएम ने मिट्टी का खनन कर ले जा रही ट्राली पकड़ी


RGAन्यूज़ संवाददाता डॉ मुदित प्रताप सिंह
RGAन्यूज़ संवाददाता डॉ मुदित प्रताप सिंह
RGAन्यूज़ संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह
RGAन्यूज़ उप संपादक अमरजीत सिंह
RGAन्यूज़
चलती गाड़ी का हो गया ब्रेक फेल? इमरजेंसी के दौरान ये तरीका आएगा आपके काम
ड्राइव कर रहे किसी शख्स के लिए वो स्थिति सबसे खराब होती है जब उसे पता चलता है कि ब्रेक काम नहीं कर रहा है। आमतौर पर ड्राइवर ऐसी स्थिति में बुरी तरह से घबरा जाता है और किसी तरह की गलती कर बैठता है जिससे एक्सीडेंट हो जाता है।
RGAन्यूज़
अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में मिस्टर इंडिया तेजाब राम लखन परिंदा जमाई राजा बेटा अंदाज 1942- ए लव स्टोरी जुदाई विरासत लोफर त्रिमूर्ति घरवाली बाहरवाली पुकार बुलंदी लज्जा नो एंट्री रेस वेलकम और धमाल सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है
RGAन्यूज़ संवादाता मुदित प्रताप सिंह
RGAन्यूज़ संवाददात लखनऊ
श्रवण कुमार पुलिस उपायुक्त और रमेश प्रसाद गुप्ता को अभिसूचना मुख्यालय में एसपी बनाया गया
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) / संवाददाता :- प्रदेश सरकार ने सोमवार को आईपीएस संवर्ग में नव प्रोन्नत 23 अधिकारियों की तैनाती कर दी है। इन सभी अधिकारियों को अक्तूबर में ही पीपीएस से आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति दी गई थी। तभी से अपनी तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे थे। इनमें श्रवण कुमार सिंह को उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट और सर्वानंद यादव को उप निदेशक यातायात लखनऊ बनाया गया है, जबकि रमेश प्रसाद गुप्ता को अभिसूचना मुख्यालय में एसपी बनाया गया है।
RGAन्यूज़ प्रयागराज संवाददाता
परीक्षा केन्द्रों पर मानक के अनुरूप सभी व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त रखने के दिए निर्देश
RGAन्यूज़ संवाददाता मीरगंज मुदित प्रताप सिंह