चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय का मेरठ से भी है नाता, प्राइमरी शिक्षा हुई थी यहीं
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_06_2021-anup_chandra_pandey_meerut_21724784.jpg)
RGA news
एनएएस कालेज में आयोजित कार्यक्रम में अनूप चंद्र पांडेय दाएं से तीसरे।
भारत के नए चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साढ़ू संजीत भाटिया पल्लवपुरम में रहते हैं। पासपोर्ट कंसल्टेंसी एजेंसी चलाने वाले संजीत का परिवार उनकी नई जिम्मेदारी से बहुत खुश है। संजीत के मुताबिक उनकी और अनूप चंद पांडेय की पत्नी रेणु आपस में ममेरी-फुफेरी बहनें हैं।