परहत ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र समय से नहीं आते हैं बच्चों को पढ़ाने।

RGA news संवाददाता सुबाष चंद्र गौड़। ब्लॉक आसपुर देवसरा के अंतर्गत आने वाले गांव परहत ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय है यहां पर बच्चों के भविष्य के साथ लापरवाही बरती जा रही है हमें सूचना मिली थी कि यहां के शिक्षा मित्र सभय राज मौर्य जी हैं जो कि कभी टाइम से विद्यालय में नहीं आते हैं। जो कि उनका घर विद्यालय से कुछ ही दूरी पर है आज़ हमने स्वयं जाकर निरीक्षण किया तो आज भी शिक्षा मित्र महोदय उपस्थित नहीं थे 8:00 बजे का विद्यालय इस समय है और 9:00 बजे तक वह विद्यालय पर नहीं आए तब जाकर इसकी सूचना एशडीआई महोदय को दिया गया। उन्होंने हेड मास्ट