मालगाड़ी का इंजन फेल होने से कटघर सेक्शन जाम

Praveen Upadhayay's picture

कटघर-दलपतपुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होने से सेक्शन हुआ जाम। इंजन के समय से नहीं मिलने से दून एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें घंटों खड़ी रहीं

RGA मुरादाबाद संवाददाता

सोमवार को कटघर-दलपतपुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होने से सेक्शन जाम हो गया। इंजन के समय से नहीं मिलने से दून एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें घंटों खड़ी रहीं। इसे लेकर यात्रियों ने हंगामा किया।

सुबह दस बजे मुरादाबाद की ओर आ रही मालगाड़ी का इंजन दलपतपुर के पास फेल हो गया। दोपहर ग्यारह बजे इंजीनियरिंग और लोको स्टाफ पहुंचा। उसके बाद भी इंजन की खराबी दूर नहीं हो सकी। इंजन के समय से नहीं मिलने से मालगाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी। इससे हावड़ा से देहरादून को जाने वाली दून एक्सप्रेस दो घंटे दस मिनट कटघर में खड़ी रही। इसी तरह चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ को जाने वाली एक्सप्रेस 40 मिनट मुरादाबाद स्टेशन पर रुकी रही। जबकि आनंद विहार से वाराणसी को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस बीस मिनट रुकी रही।

ब्लाक और पटरी बदलने से 49 ट्रेनें लेट

मुरादाबाद। सोमवार को ब्लाक और रेल पटरी बदलने की वजह से 49 ट्रेनें लेट हो गईं। सबसे अधिक 14 ट्रेनें इंजीनियरिंग कारण और दस ट्रेनें रूट नहीं मिलने की वजह से खड़ी रहीं। लखनऊ मेल, पद्मावत, सुहेलदेव एक्सप्रेस, पंजाब मेल, राजधानी, गरीब रथ, किसान, इंटरसिटी, काशी विश्वनाथ, जनता एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, रानीखेत, बेगमपुरा एक्सप्रेस, शहीद, सप्तक्रांति सहित 49 ट्रेनों के लेट चलने से यात्री परेशान हुए।

दो जगह टूटा रेलवे फाटक का बूम

मुरादाबाद: सोमवार को मंडल में दो स्थानों पर वाहनों की टक्कर से फाटक के बूम टूट गए। गेट संख्या 13-बी, 58-बी और 446-बी के बूम टूटन के बाद आरपीएफ ने वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.