एसपी ने दलित बेटी की शादी में भेजी फोर्स, 14 SI और 44 सिपाही की उपस्थिति में हुई घुड़चढ़ी


RGAन्यूज़ मुरादाबाद चंदौसी
गांव लोहामई अनुसूचित जाति वर्ग के रमेश ने बताया कि छह माह पहले पांच मई को समाज के व्यक्ति की बेटी की शादी थी। बारात चढ़त के दौरान गांव कुछ लोगों ने झगड़ा कर लिया और बराती व घराती को जमकर पीटा था। इसके बाद उक्त लोगों ने फसल की सिंचाई के लिए पानी तक देना बंद कर दिया था। ऐसे में पुलिस से मदद मांगी गई थी।