डेढ़ हजार वर्दी वालों के हवाले रही शहर की सुरक्षा व्यवस्था 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद

सोमवार को सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में जल चढ़ाने ब्रजघाट से कांवड़ लाने वालों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी।...

मुरादाबाद। सोमवार को सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में जल चढ़ाने ब्रजघाट से कांवड़ लाने वालों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। दिल्ली रोड पर जगह-जगह शिविर लगाकर कांवडिय़ों का देर रात तक स्वागत किया गया। डेढ़ हजार वर्दी वालों के हवाले शहर की सुरक्षा व्यवस्था रही।

लोकोशेड पुल से लेकर लाकड़ी तिराहे तक कई स्थानों पर खड़े होने तक की जगह नजर नहीं आई। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जय भोले के जयकारों के साथ पुलिसकर्मी कांवडिय़ों को आगे बढ़ाते नजर आए। कांवडिय़ों के वेश में भी पुलिस कर्मी साथ चल रहे थे। भीड़ के बीच सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी।

दिल्ली रोड, स्टेशन रोड, कांठ रोड, कटघर, प्रकाशनगर, बाइपास आदि क्षेत्र में अलग-अलग प्वाइंट पर पुलिस तैनात रही। झारखंडी मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, गंगा मंदिर, मनोकामना शिव मंदिर समेत शहर के सभी शिवालयों और उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा। सीओ सिविल लाइन राजेश कुमार, सीओ कटघर सुदेश कुमार गुप्ता और सीओ हाईवे लल्लन सिंह पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण करते नजर आए। लखनऊ से अधिकारी भी पल-पल की जानकारी लेते रहे

अफसरों की दौड़ती रहीं गाडिय़ां

मुरादाबाद। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर अधिकारी भी सुबह से चौकन्ने नजर आए। एसएसपी अमित पाठक ने सुबह ही कांठ रोड, दिल्ली रोड और स्टेशन रोड पर पहुंच कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की। आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके बाद लगातार भ्रमण करते हुए कई घंटे तक कांवड़ मेले पर नजर बनाए रखी। उधर एसपी सिटी अंकित मित्तल, एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र की गाडिय़ां भी कांठ रोड से लेकर दिल्ली रोड और रामपुर रोड पर दौड़ती रहीं। कहीं कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारी पुलिस कर्मियों को निर्देश देते रहे। अधिकारी मोबाइल पर कॉल कर हर स्थान की खबर लेते रहे।

पैरामिलिट्री फोर्स की रही कड़ी नजर

कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए छह सीओ, 12 एसएचओ, नौ इंस्पेक्टर और सौ दरोगा के नेतृत्व में पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.