मिशन 2019: 90 सीटों पर पार्टी का जोर, BJP में पालकों को मिली जिम्मेदारी

Raj Bahadur's picture

RGANews

 भारतीय जनता पार्टी अगले वर्ष आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए उन 90 सीटों को जीतने पर जोर दे रही है जहां पिछले चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रही थी। इसके लिए डेढ़ दर्जन केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को पांच-पांच सीटों का 'पालक' बनाकर अभियान चलाया जाएगा।

बीजेपी अब वर्ष 2014 में जीती 283 सीटों के अलावा उन 90 सीटों पर जोर दे रही है जिन पर वह 2014 में दूसरे स्थान पर रही थी। पार्टी का ध्यान उन 142 सीटों पर भी है जिन पर बीजेपी को कभी जीत हासिल नहीं हुई। ये सीटें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पूर्वोत्तर, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में हैं।

बीजेपी के एक नेता ने दावा किया कि इनमें कुछ ऐसी सीटें हैं जहां पर पिछले चार सालों में पार्टी की स्थिति पहले की तुलना में मजबूत हुई है। इस रणनीति के तहत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसी महीने से अलग-अलग प्रदेशों की 5-5 लोकसभा सीटों के लिए अपने दौरे शुरू किए हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते में अमित शाह ने ओडिशा के दो दिन के दौरे में 5 लोकसभा सीटों को कवर किया। इन दौरों में अमित शाह ने खास तौर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने, बूथ प्रमुखों का सम्मेलन करने और रोड शो के जरिए आम लोगों से संपर्क कायम करने पर ध्यान केंद्रित किया।

इसी कड़ी में अमित शाह ने 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ सीटों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को भी उन्होंने सम्बोधित किया। अमित शाह मई के दूसरे हफ्ते में राजस्थान का दौरा करेंगे जहां हाल ही में पार्टी को लोकसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

जमीनी और बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए पार्टी ने 'शक्ति केंद्रों' का गठन करने की पहल को तेजी से आगे बढ़ाया है। इस कार्य में पन्ना प्रमुखों की खास भूमिका रखी गई है।  इन 90 सीटों पर जीत दर्ज करने की योजना के तहत बीजेपी नेतृत्व ने मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को 5-5 सीटों का समूह बनाकर जिम्मेदारी दी है। इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, जे पी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर, मनोज सिन्हा, नरेंद्र सिंह तोमर, पी पी चौधरी, गजेन्द्र सिंह शेखावत आदि शामिल हैं।

इसके लिए ऐसे मंत्रियों का चुनाव किया गया है जिनके पास सांगठनिक अनुभव भी है। जाहिर तौर पर ये पालक केंद्रीय योजनाओं के जरिए भी जमीन तक पहुंचने की कोशिश करेंगे और संगठनकर्ता के रूप में भी पार्टी को मजबूत बनाएंगे। काफी संख्या में सीटों के लिये प्रभारी तैनात किये जा चुके हैं।

बीजेपी की इस योजना में वे दो करोड़ मतदाता शामिल हैं जो साल 2000 में पैदा हुए हैं और 2019 में पहली बार वोट डालेंगे। युवा मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए बीजेपी ने मिशन 2019 के तहत युवाओं पर खासा जोर दिया है। इसके तहत 'हर बूथ-दस यूथ ' का फॉर्मूला पूरे देश में लागू किया जा रहा है।

दलितों और आदिवासियों तथा ग्रामीण महिलाओं को जोड़ने के लिए ‘ग्राम स्वराज’ अभियान शुरू किया गया है। ग्राम स्वराज अभियान के दौरान 21,058 गांवों के लिए विशेष पहल शुरू की गई है जहां दलितों की अच्छी खासी आबादी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी सांसदों, विधायकों एवं नेताओं से इन गांवों में दो दो रातें गुजारने को कहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.