RGA न्यूज़ दिल्ली
डॉन ब्रेडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को हुआ था। विश्व क्रिकेट में ब्रैडमैन एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 99 से उपर का है।...
नई दिल्ली:- आज के दिन विश्व क्रिकेट के एक ऐसे सितारे का जन्म हुआ था, जिनका नाम पूरी दुनिया में बड़े अदब के साथ लिया जाता है। वो नाम है, डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन। इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का जन्म 27 अगस्त 1908 को हुआ था। विश्व क्रिकेट में ब्रैडमैन एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 99 से उपर का है। दूसरा कोई भी बल्लेबाज अब तक इसके आसपास भी नहीं पहुंच पाया। ब्रैडमैन के नाम एक और कीर्तिमान है जो उन्होंने 1931 में बनाया था
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का आज 111 वां जन्मदिन है। आज के दिन हम आपको इस दिग्गज के एक ऐसे रिकॉर्ड को बारे में बता रहे हैं जिसे करना तो दूर की बात, आज के फॉर्मेट में सोचना भी नामुमकिन है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने साल 1931 में एक विस्फोटक पारी खेलते हुए सिर्फ तीन ओवर में अपना शतक पूरा किया था। क्यों, पढ़कर सकते में आ गए ना, पर ये सच है। साल 1931 में ब्लैकहीथ इलेवन की टीम के लिए खेलते हुए ब्रैडमैन ने यह कारनामा कर दिखाया था। इस पारी में ब्रैडमैन के बल्ले से कुल 14 छक्के निकले थे। वहीं पारी में 29 चौके देखने को मिले थे। इस मैच में ब्रैडमैन ने 256 रन बनाए थे।
किस तरह पूरा किया होगा, तीन ओवर में शतक
अब आप सोच रहे होंगे कि भला तीन ओवर यानी 18 गेंद पर कोई शतक कैसे बना सकता है। तो आपको बता दें कि आज आईसीसी के नियम के मुताबिक ओवर में 6 गेंद डाली जाती है लेकिन पहले एक ओवर में आठ गेंद फेंकी जाती थी।
22 गेंद पर ब्रैडमैन ने बनाया था शतक
ब्रैडमैन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान तीन ओवर यानी 24 गेंद खेली थी। इस धुरंधर बल्लेबाज ने पहले ओवर में 33 रन, दूसरे में 40 और तीसरे ओवर में कुल 27 रन जमाए थे।
कितने महंगे रहे थे गेंदबाज
ब्रैडमैन ने पहला ओवर खेलते हुए 33 रन बनाने के दौरान (6,6,4,2,4,4,6,1) 3 छक्के और तीन चौके लगाए थे। दूसरा ओवर भी लगभग ऐसा ही रहा था इसमें 40 बनाने (6,4,4,6,6,4,6,4) में ब्रैडमैन के बल्ले से निकले चार छक्के और चार चौके। तीसरा ओर भी महंगा रहा था और इसमें 29 रन बना डाले थे। इस ओवर में उन्होंने (1,6,6,1,1,4,4,6) तीन छक्के और दो चौके लगाए थे।
ब्रैडमैन का लाजवाब टेस्ट रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 52 टेस्ट मैच खेलने वाले ब्रैडमैन ने 80 पारियों में 99.94 के असाधारण औसत से कुल 6996 रन बनाए थे। ब्रैडमैन के नाम 29 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने दो तीहरा शतक बनाया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे पहले क्रिकेटर थे। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग साल 2009 में ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे थे। श्रीलंका के खिलाफ वह तीसरा तिहरा शतक बनाने से महज 7 रन से चूक गए थे।
सबसे ज्यादा दोहरा शतक का रिकॉर्ड
ब्रैडमैन से नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कुल 12 मर्तबा 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका का कुमार संगकारा का नाम आता है जिनके नाम 11 दोहरा शतक है।