![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ दिल्ली
टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने हाल ही में अपने फूफाजी व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। रिद्धी अरुण की भतीजी लगती हैं।..
नई दिल्ली:- बीते दिनों 24 अगस्त 2019 को लम्बी बिमारी के चलते पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांसे ली थीं। इनके गुजरने पर भतीजी और फेमस टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर की है।
कई सारे हिंदी टीवी सीरियल्स से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा का स्व. अरुण जेटली से एक खास रिश्ता है। आपको बता दें कि अरुण जेटली की पत्नी रिद्धि की बुआ लगती हैं, इस नाते अरुण, रिद्धि के फूफा लगते हैं।
हाल ही में रिद्धि ने अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से अरुण जेटली की याद में पोस्ट करते हुए लिखा, 'तुम्हारा काम कैसा चल रहा है बेटा, इंडस्ट्री में इन दिनों क्या नया चल रहा है, वे हमेशा मुझसे पूछा करते थे, मेरे पास हमेशा उन्हे कहने के लिए शब्द कम पड़ जाते थे, उनका जाना देश के लिए एक बड़ा नुकसान है और उससे भी ज्यादा हमारे परिवार के लिए, एक ऐसा नुकसान जिसे कभी भरा नही जा सकता, मैं उनके और बूजी के साथ ही बड़ी हुई हूं, जब वो वकील थे तो में उनके ऑफिस में रोहन और सोनाली के साथ खूब खेली हूं'।
आगे रिद्धि लिखती हैं 'उन्हे बच्चों और युवाओं के साथ समय बिताना काफी पसंद था, वो हमेशा से जानना चाहते थे कि हमारी जिंदगियां कैसी चल रही हैं, हम अपने भविष्य को किस तरह देखते हैं, उनके साथ एक कमरे में बेठकर बात करना काफी अद्भुत होता था। मेरा दिल हमेशा आपके साथ है बूजी, रोहन और सोनाली, मैं जानती हूं कि आप शांति में हैं'।
रिद्धि डोगरा के अलावा टीवी एक्टर अक्षय डोगरा भी अरुण जेटली के भतीजे लगते हैं। अक्षय डोगरा 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'दो दिल एक जान' जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं।