![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
सार्वजनिक क्षेत्र के Canara Bank ने एटीएम से कैश निकालने के लिए OTP सुविधा की शुरुआत की है। (Pic pixabay.com)...
नई दिल्ली:- ATM से लेनदेन को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए अब पिन के अलावा वन टाइम पासवर्ड (OTP) की सुविधा की शुरुआत की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के लिए OTP सुविधा की शुरुआत की है। अगर आप एक दिन में एटीएम से 10,000 रुपये से अधिक की निकासी करना चाहते हैं तो आपको ओटीपी भी डालना होगा। केनरा बैंक ने ट्वीट कर कहा है, 'हम भारत में पहली बार ATM विथड्रावल के लिए OTP सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं। अब हमारे एटीएम से विथड्रावल ज्यादा सुरक्षित होगा।'
केनरा बैंक द्वारा उठाया गया यह कदम उन ग्राहकों के हित में है जो ATM से कैश की निकासी करते हैं। इसी महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा था कि तकनीकी कारणों, जिनमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कम्युनिकेशन से जुड़ी बाधाएं और एटीएम में कैश का न होना शामिल है, की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है तो उसे वैलिड ट्रांजेक्शन नहीं मान्य होगा
पहले ही रिजर्व बैंक ने NEFT का उपयोग करने वाले लोगों के लिए बड़ी घोषणा कर चुका है। दिसंबर 2019 से NEFT सिस्टम को 24*7 चालू रखा जाएगा। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम (एनईएफटी) को लेकर यह घोषणा हुई है कि इस साल दिसंबर से अब यह सुविधा सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।