
जिला में बुधवार से शुरु होने वाले खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अभियान में जिला के 9 महीने से 15 वर्ष तक के 637284 बच्चों को इन दो बिमारियों से बचाव के टीके लगाए...
RGA न्यूज गुड़गांव
जिला में बुधवार से शुरू होने वाले खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. बी के राजौरा ने बताया कि इस अभियान में 9 महीने से 15 वर्ष तक के 637284 बच्चे को खसरा तथा रूबेला बिमारियों से बचाव के टीके लगाए जाएंगे।
टीकाकरण के पहले दिन जिला के 80 राजकीय विद्यालयों तथा 90 निजी विद्यालयों में बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह नागरिक अस्पताल में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। टीकाकरण के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। डॉ. राजौरा ने बताया कि टीकाकरण का कार्य प्रात: 8 बजे से शुरू होगा। इसके लिए जिला में 302 टीम बनाई गई है। प्रत्येक टीम में एक प्रशिक्षित टीका लगाने वाली एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर तथा एक वालेंटियर होंगे।
डॉ. राजौरा ने बताया कि इस अभियान के लिए उनके पास लगभग 5.5 लाख वैक्सीन आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि 9 महीने से 15 वर्ष तक के बच्चे ज्यादात्तर स्कूलों में जाते हैं इसलिए अभियान की शुरुआत स्कूलों से की जा रही है। जिला में कुल 1887 स्कूलों में बच्चों को टीके लगाए जाएंगे जिनमें से 530 स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में तथा 1357 स्कूल शहरी क्षेत्र में स्थित हैं।