
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद संभल
जनपद सम्भल में बच्चा चोरी होने के शक में लोगों ने दो भाईयों को पकड कर पीट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड की चुंगल से दोनों भाईयों को बचाया । ...
मुरादाबाद । जनपद सम्भल के चन्दौसी में कोतवाली क्षेत्र में अपने भतीजे की दवाई लेने आ रहे दो भाइयों को लोगों ने पकड़ लिया। बच्चा चोरी करने के शक में लोगों ने दोनों की धुनाई करनी शुरू कर दी। लोग दोनों भाइयों को जंगल में ले गए। हर किसी ने उन्हें पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर दोनों भाइयों को छुड़ाया। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। गंभीर हालत में दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह था पूरा मामला
कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छाबड़ा निवासी राजू अपने भाई रामौतार पुत्र वीरपाल अपने भतीजे रवि को दवाई दिलाने के लिए बाइक द्वारा चन्दौसी आ रहे थे। जैसे ही वह गांव जारई गांव में पहुंचे तो एक स्थान पर रुक गए तभी कुछ लोग पहुंचे और दोनों भाइयों को बच्चा चोरी करने के शक में पकड़ लिया। मारपीट करते हुए जंगल की तरफ ले गए। दोनों को जमकर पीटा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठियां फटकार किसी तरह भीड़ को खदेड़ा। पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।