![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews व्यूरोचीफ
उप जिलाधिकारियों को सोमवार को भी तहसील मुख्यालयों पर कोर्ट करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फैसला लेने का मन बनाए जाने के खिलाफ जिला अधिवक्ता एसोसिएशन आंदोलित है। एसोसिएशन ने बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट ने भी समर्थन किया है।
जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई जिसमें मंडलायुक्त और जिलाधिकारी पर हठवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने और आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। यह भी फैसला लिया गया कि जिला अधिवक्ता एसोसिएशन 26 अप्रैल को भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा।
बैठक में जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के इस फैसल का बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट ने समर्थन किया है। अध्यक्ष अभिमन्यु पांडेय और मंत्री प्रियानंद सिंह ने कहा कि बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट 25 अप्रैल को न्यायिक कार्य से विरत रहकर जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के आंदोलन में मंडलायुक्त कार्यालय पर शामिल होगा। इस दौरान अखिलेश प्रताप शाही, सुरेंद्र श्रीवास्तव, श्रीकृष्णमोहन पांडेय, रामाश्रय त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी, हरिमोहन धर द्विवेदी, विनय कुमार चंद, विजय पाल सिंह आदि शामिल रहे।