गोरखपुर

गोरखपुर: जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा मोहद्दीपुर-पैडलेगंज रिंग रोड, जॉगिंग ट्रैक भी बनेगा

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ ब्यूरो, गोरखपुर

जीडीए वीसी आनंद वर्द्धन ने कहा कि पैड़लेगंज से मोहद्दीपुर तक रामगढ़ताल के किनारे रिंग रोड का निर्माण जनवरी तक पूरा करा लिया जाएगा। कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सहारा इस्टेट के बगल की रिंग रोड को मार्च तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

एक्शन में एसएसपी: गोरखपुर में कई चौकी इंचार्ज बदले गए, 38 के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Praveen Upadhayay's picture

 

 RGA News गोरखपुर

रामगढ़ताल थाना के एसएसआई कमलेंद्र सिंह को टीपी नगर चौकी इंचार्ज, गुरु प्रसाद को सोनबरसा चौकी से बेतियाहाता चौकी इंचार्ज, अजय सिंह को डोमिनगढ़ से पैडलेगंज चौकी इंचार्ज, दीप मंजरी को एम्स चौकी से नौकायन चौकी इंचार्ज, पैडलेगंज चौकी इंचार्ज रामजी गुप्ता को फलमंडी चौकी, रमेश कुशवाहा को कैंट थाना से सिकटौर चौकी इंचार्ज 

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए देर रात 38 दरोगाओं का तबादला किया है। इसमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। वहीं गोलघर चौकी प्रभारी को हटा कर सीओ कैंट की पेशी में तैनात किया गया है।

भू-माफिया कमलेश यादव और दीनानाथ की 105 करोड़ की संपत्तियां जब्त, आगे भी होगी कार्रवाई

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA News ब्यूरो, गोरखपुर। 

एसपीसिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि भू-माफिया कमलेश यादव व उसके साथी दीनानाथ प्रजापति की कुल 105 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त कर ली गई है। इनकी कुछ और संपत्तियों के बारे में जानकारी हुई है, जिस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

सीलिंग की जमीन बेचकर आईटीआई कॉलेज के मालिक बने भू-माफिया कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ प्रजापति की 105 करोड़ रुपये की संपत्तियां बुधवार को जब्त कर ली गई। इसमें जमीन, मकान, मैरिज हॉल और दो आईटीआई कॉलेज शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर पुलिस ने भू-माफिया की करतूतों से आसपास के लोगों को अवगत कराया।

गोरखपुर शहर पर छाया काला जहर, सेहत पर बरपा रहा कहर

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ गोरखपुर संवाददाता

गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रो. शांतनु रस्तोगी ने बताया कि इसरो से मिले प्रोजेक्ट एटमॉसफीयर रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसमें एथलोमीटर उपकरण से वायुमंडल में फैले ब्लैक कार्बन के आंकड़े पर शोध किया गया है। इसमें पाया गया है कि ठंड के शुरुआत में वायुमंडल में सबसे अधिक ब्लैक कार्बन के कण फैले मिले हैं।

रेल यातायात बहाल के कारण निम्न निरस्त गाड़ियों का संचलन शुरू किया

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ गोरखपुर समाचार

गोरखपुर, 16 जुलाई, 2023: उत्तर रेलवे पर दिल्ली स्थित यमुना नदी पर पुल संख्या-249 पर रेल यातायात बहाल के कारण निम्न निरस्त गाड़ियों का संचलन पुर्नबहाल कर दिया गया है। 

पुर्नबहाल गाड़ियां-

- कानपुर से 16 जुलाई, 2023 को चलने वाली 14723 कानपुर सेन्ट्रल-भिवानी एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी गयी। 

- भिवानी से 16 जुलाई, 2023 को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी गयी। 

- काठगोदाम से 16 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी गयी। 

जनता की सुविधा हेतु चलाए जाने वाली ट्रेन यात्री उपलब्ध ना होने के कारण निरस्त

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ गोरखपुर

गोरखपुर, 13 जुलाई, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलाई जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का संचलन यात्रियों की पर्याप्त उपलब्धता न रहने (आकुपेंसी कम होने) के कारण निरस्त किया जा रहा है:-

यमुना पुल पर जलस्तर बढ़ जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ गोरखपुर

गोरखपुर, 13 जुलाई, 2023: विभिन्न रेल खण्डों में भारी वर्षा एवं जलजमाव से पुरानी दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर जलस्तर बढ़ जाने से पुल को बन्द कर दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। 

गोरखपुर: दो दिन से लापता युवक का खाली मकान में मिला शव, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ ब्यूरो चीफ गोरखपुर

गोरखपुर:- दो दिन से लापता युवक का शव सिंघड़िया में रेलवे लाइन किनारे स्थित खाली मकान में मिला। युवक के गायब होने से दो दिन पहले विदेश भेजने वाली एजेंसी के संचालक ने पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए युवक को पीटा था। स्वजन का आरोप है कि संचालक ने अपने साथियों संग मिलकर हत्या की है। पुलिस आरोप की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

गोरखपुर के महराजगंज में ट्रैक टूटने की वजह से डिरेल हुई मालगाड़ी, नौतनवां के पास हुआ हादसा

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता गोरखपुर महाराजगंज

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां ट्रैक टूटने की वजह से मालगाड़ी डिरेल हो गई। यह घटना नौतनवां स्टेशन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी विशाखापत्तनम से आ रही थी।

गोरखपुर नौतनवां रेल खंड पर नौतनवां रेलवे स्टेशन के सेंटिंग प्वाइंट पर मालगाड़ी सेंटिंग करते समय एक बोगी रेल पटरी से उतर गई । जिससे दुर्ग एक्सप्रेस को गोरखपुर में ही रोकना पड़ा। शनिवार सुबह यात्रियों की सुविधा के लिए कोचिंग रैक बनाकर नौतनवां रेलवे स्टेशन लाया गया।

अगले आठ दिनों में सीएम योगी गोरखपुर शहर को देंगे 2971 करोड़ रुपये की सौगात

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता गोरखपुर

गोरखपुर;-  27 नवंबर को स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी 1821 करोड़ रुपये लागत की चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 30 नवंबर को गीडा दिवस पर गीडा में आयोजित कार्यक्रम में भी करीब 200 करोड़ की 

अगले आठ दिनों में मुख्यमंत्री शहर में चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे और करीब 2971 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। 27 नवंबर को 1821 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद चार दिसंबर को भी शहरवासियों को करीब 950 करोड़ रुपये की सौगात देंगे।

Pages

Subscribe to RSS - गोरखपुर

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.