इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से उस्मान ख्वाजा की छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिली जगह

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 12 सदस्यीय टीम का एलान किया गया। टीम में प्रैक्टिस मैच के दौरान कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले उस्मान ख्वाजा को जगह नहीं दी गई। ...

नई दिल्ली:- इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। टीम में उस्मान ख्वाजा को जगह नहीं दी गई है जबकि दूसरे टेस्ट में चोटिल हुए स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है।

मैनचेस्टर में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ की वापसी हुई है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर स्मिथ चोटिल हो गए थे। चोट की वजह से ही वह तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

टीम में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की भी वापसी हुई है। वहीं दूसरे टेस्ट में स्मिथ के चोटिल होने के बाद बतौर सब्सीट्यूट खेलने वाले मार्नस लाबुशाने को भी टीम में बनाए रखा गया है

ऑस्ट्रेलिया के 12 सदस्यीय टीम का एलान किया गया, जिसमें प्रैक्टिस मैच के दौरान कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले उस्मान ख्वाजा को जगह नहीं दी गई। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते ही डर्बीशायर के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला था जिसमें ख्वाजा ने कप्तानी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने इसे पारी और 54 रन से जीता था। इस मैच में ख्वाजा ने 118 गेंद पर 72 रन की पारी खेली थी।

इस वक्त पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 251 रन से जीता था। लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था। हेडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की ऐतिहासिक शतकीय पारी की बदौलत जीत हासिल की थी।

 

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

 

डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.