मुरादाबाद की सड़कों पर दौड़ेंगी 100 आधुनिक स्मार्ट सिटी बसें 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

महानगर के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब लोग स्मार्ट सिटी बसों में सफर करेंगे। उनका घर तक का सफर आसान हो जाएगा।...

 मुरादाबाद :- महानगर के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब लोग स्मार्ट सिटी बसों में सफर करेंगे। उनका घर तक का सफर आसान हो जाएगा। उप्र सरकार की ओर से भेजा गया महानगर में सीएनजी व इलेक्ट्रिक की स्मार्ट सिटी बसें चलाने को फरमान नगर निगम को मिल गया है। 25 बसें इलेक्ट्रिक व 75 बसें सीएनजी की चलाई जाएंगी। नगरीय परिवहन निदेशालय लखनऊ ने नगर निगम से बसों के संचालन के लिए मार्ग चिह्नित करने, बस अड्डे के लिए जमीन, ठहराव के लिए शेल्टर शेड और बिजली व्यय-भार का प्रस्ताव मांगा है। इस पर गाइड लाइन के लिए नगर आयुक्त संजय चौहान ने उप्र सरकार को पत्र लिखा है। 

एसपीबी के गठन के बाद चिह्नित होंगे मार्ग 

दरअसल नगर निगम मुरादाबाद के पास इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसें चलाने का अनुभव नहीं है। इससे परिवहन, आरटीओ, यातायात पुलिस के साथ मिलकर सिटी बसों के संचालन को मार्ग तय होना है लेकिन महानगर में अभी स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीबी) का गठन नहीं हुआ है। यह एसपीबी स्मार्ट सिटी से अलग होगी। इस एसपीबी में परिवहन, आरटीओ, यातायात पुलिस शामिल होगी। इसके गठन के बाद ही इनके संचालन का मार्ग तय होगा। सहूलियत के हिसाब से बस अड्डे के लिए जमीन भी चिह्नित की जाएगी। 

पांच एकड़ जमीन की पड़ेगी जरूरत

इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसों के संचालन के लिए करीब पांच एक जमीन बस अड्डे के लिए चिह्नित करने के निर्देश नगरीय परिवहन निदेशक राजीव शर्मा ने दिए हैं। एक एकड़ जमीन 25 इलेक्ट्रिक बसों व चार एकड़ जमीन सीएनजी बसों के लिए चिह्नित करनी होगी। सिटी बसों के संचालन को एक हजार केवीए की बिजली व्यवस्था भी करनी होगी, जिसका व्यय का प्रस्ताव बिजली विभाग को बनाकर देना होगा जबकि पीडब्ल्यूडी, सीएंडडीएस व जलनिगम से बस अड्डे के शेड पर वित्तीय खर्च का प्रस्ताव तैयार कराना होगा। 

इन मार्गों पर चलने की सम्भावना

दिल्ली रोड, कांठ रोड, रामपुर रोड, सम्भल रोड, कोर्ट रोड, जिला अस्पताल रोड समेत महानगर के कुछ अन्य मार्ग। इन रूटों पर अब से 25 साल पहले भी सिटी बसों का संचालन होता था लेकिन फिर बंद हो गया। पुराने शेल्टर शेड भी कुछ बने हैं, कुछ शेल्टर की मरम्मत व पेंटिंग कराकर ऑटो के ठहराव के लिए तैयार किया है। अब सिटी बसें चलेंगी तो इनके अलावा और भी नए शेल्टर शेड बनाने होंगे।

शासन से मांगी गई है गाइड लाइन 

नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसों के संचालन को पत्र मिला है। इस पत्र के आधार पर शासन से विस्तृत गाइड लाइन मांगी है। नगर निगम के पास इनके संचालन का अनुभव नहीं है, जिससे इन बसों के संचालन को मार्ग तय करने में परिवहन, आरटीओ, यातायात पुलिस की कमेटी गठित करने को गाइड लाइन का इंतजार है।

संजय चौहान, नगर आयुक्त 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.