![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मो. शमी एक बार फिर से संकट में दिख रहे हैं। हसीन जहां द्वारा दर्ज कराए गए केस में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। ...
नई दिल्ली:-Mohammad Shami controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है और कहा जा रहा है कि वेस्टइंडीज से लौटते ही वो कोर्ट में सरेंडर कर देंगे। भारत का वेस्टइंडीज दौरा सोमवार को खत्म हो गया और टीम इंडिया दो दिनों में स्वदेश लौट आएगी। हालांकि शमी को सरेंडर करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया है।
मो. शमी (Mohammad Shami) पर उनकी पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) ने वर्ष 2018 में कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। इस मामले में मोहम्मद शमी और उनके भाई के खिलाफ आईसीपी की धारा 498A के तहत केस दर्ज किया गया था। इसी केस की वजह से कोलकाता की अदालत ने शमी को अब सरेंडर करने को कहा है। इस मामले पर हसीन जहां का कहना है कि मैंने उन पर जो भी आरोप लगाए थे वो सही साबित हुए। वो मेरी जिंदगी में खुलेआम गंदगी फैला रहा था।
हसीन जहां ने शमी पर दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध, रेप व घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां का कहना है कि दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध की वजह से मो. शमी उनके साथ मारपीट करते थे साथ ही जान से मारने की धमकी भी देते थे। हसीन ने शमी पर फिक्सरों से संबंध होने के आरोप भी लगाए थे जिसके बाद बीसीसीआइ ने शमी का सालाना अनुबंध रद कर दिया था। पर बोर्ड की तरफ से जांच करवाए जाने के बाद वो बेदाग साबित हुए और फिर से शमी को अनुबंध मिल गया।
वहीं इन सारे मामलों पर बोर्ड का कहना है कि उनकी नजर इस घटनाक्रम पर बनी हुई है। बोर्ड की तरफ से शमी के वकील से मंगरवार को बातचीत की जाएगी। हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का एलान करना है और हम चाहते हैं कि इससे पहले शमी को लेकर सारी स्थिति साफ रहे जिसके कि हम उन्हें टीम में जगह दे सकें। अगर शमी को लेकर स्थिति साफ नहीं होती है तो हो सकता है उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़े। बोर्ड के एक अधिकारी ने शमी से इस बारे में दूसरे टेस्ट मैच की सुबह बात की थी। वैसे बोर्ड का ये कहना है कि हमें हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है।