
RGA न्यूज़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
एक रोडवेज परिचालक की हरकत ने अफसर ही नहीं बल्कि पूरे महकमे को थोड़ी देर में ही चर्चाओं का विषय बना दिया। ...
मुरादाबाद:-सूबे के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के साथ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर भले ही विभाग को पटरी पर लाने में लगे हैं, लेकिन चालक व परिचालक ट्रैक पर नहीं आ रहे हैं। पीतलनगरी मुरादाबाद में एक परिचालक की हरकत ने अफसर ही नहीं बल्कि पूरे महकमे को थोड़ी देर में ही चर्चा में ला दिया।
मुरादाबाद की घटना ही कुछ ऐसी हुई कि जिसने भी सुना बस सन्न रह गया। जी हां, शहर में पीतलनगरी डिपो के एक अधिकारी के घर परिचालक युवती के साथ पकड़ा गया। पुलिस तक मामला पहुंचा तो उसने युवती को अपनी प्रेमिका बताया। इसके बाद पुलिस ने भी मसले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। दोनों को बिना कार्रवाई छोड़ दिया।
डायल-100 टीम युवती व परिचालक को ले गई थी थाने
मंगलवार को देर रात डायल-100 की टीम लाजपतनगर में रहने वाले रोडवेज अधिकारी के आवास पर पहुंची। मुहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया था। आरोप था परिचालक उनके आवास में देर रात एक युवती के साथ आया है। आवास में कुछ गलत काम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस परिचालक और युवती को थाने ले आई। हालांकि थाना कटघर पुलिस इतनी बात भी स्वीकार करने को तैयार नहीं थी कि उनके यहां परिचालक और युवती को डायल-100 की टीम लेकर आई थी।
सीओ ने स्वीकार किया मामला
इसके बाद में सीओ कटघर ने परिचालक को पकड़े जाने की बात स्वीकार की। रोडवेज अधिकारी के आवास पर परिचालक के युवती संग पकड़े जाने की खबर सारे दिन चर्चाओं में बनी रही। मीडिया कर्मियों ने पुलिस के अधिकारियों से फोन कर इस संबंध में जानकारी चाही लेकिन, सही बात किसी से मालूम नहीं हुई। रोडवेज के कर्मचारी नेता भी इस घटना को सही बता रहे थे। उनका कहना था इससे पहले भी रोडवेज अधिकारी के यहां इसी तरह का मामला प्रकाश में आया था।
सीओ कटघर सुदेश गुप्ता ने बताया परिचालक का कहना था कि वह किसी काम से रोडवेज अधिकारी से मिलने गए थे। युवती उनकी प्रेमिका है। वे दोनों शादी करने वाले हैं। इसलिए वह भी उसके साथ अधिकारी के पास चली गई। युवती ने भी परिचालक को अपना प्रेमी बताया। कहा वह अपनी मर्जी से परिचालक के साथ गई थी। ऐसे में किसी के खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता था। कोई शिकायत भी हमारे पास नहीं थी। कार्रवाई किसके खिलाफ करते। इसलिए परिचालक और युवती को घर भेज दिया।
बगैर शिकायत नहीं कर सकते कार्रवाई
एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि रंगे हाथ तो कोई पकड़ा नहीं गया। किसी को भी किसी के यहां किसी भी समय जाने का अधिकार है। शिकायत भी किसी की तरफ से नहीं आई। इसलिए हम ऐसे मामलों में कार्रïवाई तो कर नहीं सकते।