![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
पांचवें दिन इंग्लैंड 365 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 197 रन ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। ...
नई दिल्ली:- इंग्लैंड के खिलाफ (England vs Australia) मैनचेस्टर में खेले गए एशेज सीरीज (The Ashes) के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 185 रन से जीत दर्ज कर खिताब बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित की थी। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 383 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य था। चौथे दिन 2 विकेट पर 18 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम को पांचवें दिन इंग्लैंड 365 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 197 रन ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली
मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन जो डेनली और जेसन रॉय ने इंग्लैंड की पारी को संभलकर आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इंग्लैंड की टीम को 66 के स्कोर पर दिन का पहला झटका दिया। कमिंस ने जमकर बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय को 31 रन पर बोल्ड कर दिया।
टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे टिम पेन (Tim Paine) को कैच दे बैठे। चार विकेट गिरने के बाद भी एक छोर पर डेनली डटे रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद ही नाथन लियोन ने उनको लाबुशाने को हाथों कैच करवा वापस भेज दिया। उन्होंने 123 गेंद पर 53 रन बनाए।