![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ गोरखपुर
गोरखनाथ मंदिर में युगपुरुष महंत दिग्विजयनाथ महाराज की पचासवीं एवं राष्ट्रसंत महंत अवेद्यनाथ महाराज की पांचवी पुण्यतिथि पर साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित...
गोरखपुर:- मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि श्रीमदभागवत कथा पांच हजार वर्ष से भारत के सामाजिक, धार्मिक जीवन में उत्साह का संचार करती आ रही है। यह कथा विपरीत परिस्थितियों में हमें चुनौतियों से जूझने की क्षमता व सम परिस्थितियों में सत्य की प्रेरणा देती है। यही कारण है कि यह पांच हजार वर्ष से कही और सुनी जा रही है। मुख्यमंत्री बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में युगपुरुष महंत दिग्विजयनाथ महाराज की पचासवीं एवं राष्ट्रसंत महंत अवेद्यनाथ महाराज की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्रीमद्भागवत कथा व अखंड ज्योति की शोभायात्रा
इस अवसर पर महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा व अखंड ज्योति की शोभायात्रा भक्तिभाव से निकाली गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कथाव्यास स्वामी राघवाचार्य महाराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा प्रकट की। शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर दिगम्बर अखाड़ा के महन्त सुरेशदास, महन्त राममिलन दास, महन्त रविन्द्र दास, महन्त प्रेमदास, महन्त रामनाथ, महन्त मिथलेशनाथ आदि उपस्थित थे।