![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुलिस ने रोका तो कोतवाली के सामने धरना देकर बैठ गईं। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने समझाने के लिए काफी मान-मनुहार की। नहीं मानीं तो कार्रवाई का ख़ौफ़ दिखाया।
आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष सत्यबाला चौधरी के नेतृत्व में करीब 3 दर्जन सहायिका व कार्यकत्री सीएम को ज्ञापन देने के लिए नुमाइश ग्राउंड की ओर जा रही थीं। खबर लगते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने कोतवाली के सामने रोक लिया। नाराज कार्यकत्री एवं सहायिका कोतवाली के सामने धरना देकर बैठ गईं। कोतवाल डीके शर्मा की सूचना पर एसडीएम यशवर्धन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मनाने में जुट गए। काफी समझाने के बाद भी नहीं मानी तो जेल भेजने की धमकी दी। कार्यकत्री एवं सहायिका इस बात पर अड़ गईं। कहा कि अगर पुलिस उन्हें जेल भेजना चाहती है तो भेज दे वह डरने वाली नहीं है। एसडीएम बैक फुट पर आ गए। सत्यबाला चौधरी ने वेतन वृद्धि समय 15 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि वह ज्ञापन सीएम तक पहुंचा देंगे। इस मौके पर माया चौहान, कल्पना शर्मा, सुनीता व शारदा आदि मौजूद थीं।