![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
नई दिल्ली:RGA न्यूज
कीर्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि CBI एक विश्वसनीय और जिम्मेदार एजेंसी है, यह अपना काम कर रही है, इसले अलावा मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।
आपको बता दें कि मीडिया समूह में विदेशी निवेश की अनुमति दिलाने के लिये घूस लेने के मामले में पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से पूछताछ के लिये सीबीआई को एक दिन का रिमांड दिया गया है।सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को बुधवार को लंदन से लौटने के बाद चैन्नई से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।
एजेंसी का आरोप है कि कार्ति ने मीडिया हाउस में विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति दिलाने के लिये दस लाख डॉलर की घूस मांगी थी।