![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ रामपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपित को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है। ..
रामपुर:- दढियाल पुलिस ने सोमवार की सुबह भी चेकिंग के दौरान 51 कछुए बरामद किए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की सुबह भी 35 कछुओं को तस्करी के लिए ले जाते तस्कर को पकड़ा गया था।
सोमवार की सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध की तलाशी ली तो उसके पास से 51 कछुए बरामद हुए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। रविवार तड़के तीन बजे भी चौकी प्रभारी अमित कुमार ङ्क्षसह, अतीक अहमद, चालक राजेश कुमार तथा अंजू कुमार मुख्य तिराहे पर थे। सूचना मिली थी कि टांडा की ओर से बाइक से व्यक्ति कछुओं को तस्करी के लिए ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। उसकी धड़पकड़ की योजना बनाई। टांडा की दिशा से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस को देख वह सकपका गया। मुख्य तिराहे से कच्चे मार्ग की दिशा में बाइक को मोड़ कर भागने लगा। भागते हुए पुलिस ने उसको पकड़ लिया। उसकी पीठ पर पड़े पि_ू बैग में 35 कछुए भरे थे। पुलिस के नाम पूछने पर उसने अपना नाम जनपद उधम ङ्क्षसह नगर थाना दिनेशपुर के गांव राधकांतपुर निवासी उत्तम कुमार पुत्र स्वर्गीय ईश्वर नारायण मंडल बताया था ।