इंग्लैंड टेस्ट टीम से दो धुरंधर बल्लेबाजों की छुट्टी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। टॉम बैंटन को टी20 जबकि साकिब महमूद को टेस्ट टीम में पहली बार टीम में जगह दी गई है। ...

नई दिल्ली:-न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड की टेस्ट और टी20 का एलान कर दिया गया है। इस टीम में विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को जगह नहीं दी गई है जबकि जेसन रॉय को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टॉम बैंटन को टी20 जबकि साकिब महमूद को टेस्ट और टी20 टीम में पहली बार जगह दी गई है।

सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट और टी20 टीम का एलान किया गया। 15 सदस्यीय टेस्ट टीम से खराब फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और जेसन रॉय (Jason Roy) को बाहर कर दिया गया है। टेस्ट टीम में बेयरस्टो और रॉय की जगह डॉम सिब्ले (Dom Sibley) और जैक क्रॉले को चुना गया है।

नवंबर में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड को नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ 2 टेस्ट और 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलना है। 1 से 10 नवंबर के बीच दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मुकाबले खेल जाएंगे। 21 से 25 नवंबर के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा जबकि 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच दूसरा टेसट् मैच खेला जाएगा।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम

जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जो डेनली, जैक लीच, जैक क्रॉले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पार्किंसन, ऑली पोप, डॉमिनिक सिब्ले

इंग्लैंड की टी20 टीम

इयोन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, पैट ब्राउन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैट पार्किंसन, आदिल रशीद, लुइस ग्रेगॉरी, जेम्स विंस 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.