![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ दिल्ली
जसप्रीत बुमराह India vs South Africa Test Series से बाहर हो गए हैं। ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है। ...
नई दिल्ली:- India vs South Africa Test Series से ठीक पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली ये तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में एक मामूली स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है, जिसके कारण वे पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं। बीसीसीआइ ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। जसप्रीत बुमराह की जगह इस घरेलू टेस्ट सीरीज में उमेश यादव तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बरपाया था कहर
भारतीय टीम के लिए महज 12 टेस्ट मैच खेलकर आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप थ्री में शामिल होने वाले जसप्रीत बुमराह के ना होने से भारतीय टेस्ट टीम का गेंदबाजी विभाग कमजोर हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार पारियों में 13 विकेट चटकाए थे। इन चार में से दो पारियों में जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया था।
भारत में नहीं खेले एक भी टेस्ट
बता दें कि जनवरी 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत की सरजमीं पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ये इंतजार अब और बढ़ गया है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के बाद नवंबर में टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होनी है। अगर वे ठीक हो जाते हैं तो फिर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी सरजमीं पर उतर सकते हैं।
के बाद अब ये है टेस्ट टीम
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव।