![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
गैंगेस्टर में वांछित वर्ष 2012 से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश दीपचंद निषाद को खोराबार पुलिस ने शनिवार को बिनटोलिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि उसपर संगीन धाराओं में 18 मुकदमें दर्ज हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि दीपचंद खोराबार गांव निवासी चर्चित अपराधी नंगा निषाद का बेटा है। खोराबार थाने में अकेले दीपचंद पर संगीन धाराओं में 18 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने उसपर वर्ष 2009 में गुण्डा एक्ट की तहत कार्रवाई करने के साथ वर्ष 2012 में गैंगेस्ट की कार्रवाई की। तभी से वह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। खोराबार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की इनामी अपराधी दीपचंद एक स्कार्पियो से बिनटोलिया चौराहा की तरफ आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बिनटोलिया चौराहे पर पहुंची। थोड़ी देर बाद एक स्कार्पियो आती दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रूकवा लिया।
उसमें बैठे दीपचंद को गिरफ्तार कर उसकी तलाश ली तो उसके पास से एक मोबाइल और तीन हजार रुपया मिला। एसपी सिटी ने बताया कि इनके परिवार का आपराधिक इतिहास है। वह जमीन की खरीद-फरोख्त कर हेराफेरी कर उसे बेचने का काम करते हैं।