दरवाजे पर टहल रहे व्यवसायी को गोली मारकर हमलावर फरार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पाकबड़ा मुरादाबाद

कस्बे में मंगलवार की रात साढ़े दस बजे घर के बाहर टहल रहे एक व्यवसायी को गोली मारकर हमलावर फरार हो गया। घायल व्यवसायी का उपचार निजी अस्पताल में हो रहा है। गोली पीठ में लगने से उसकी ..

पाकबड़ा : कस्बे में मंगलवार की रात साढ़े दस बजे घर के बाहर टहल रहे एक व्यवसायी को गोली मारकर हमलावर फरार हो गया। घायल व्यवसायी का उपचार निजी अस्पताल में हो रहा है। गोली पीठ में लगने से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

परिजनों के मुताबिक मुहम्मद यामीन (45) पुत्र अली हुसैन पाकबड़ा स्थित कैलसा रोड के रहने वाले हैं। वह परचून के थोक कारोबारी हैं। उनकी दुकान मकान के भूतल पर है। प्रथमतल पर वह सपरिवार निवास करते हैं। मकान में टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है। मंगलवार रात करीब दस बजे टाइल्स लगाने का काम खत्म हो गया। टाइल्स लगाने वाला मजदूर राहुल अपना सामान समेट रहा था। इधर यामीन घर के ठीक सामने सड़क पर टहल रहे थे। तभी दिल्ली रोड की तरफ से एक युवक आया। उसने यामीन को निशाना बनाकर दो फायर किए। गोली यामीन की पीठ में लगी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े।

गोली की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी जब तक मौके पर पहुंचते, इसके पहले ही हमलावर फरार हो गया। खून से लथपथ व्यवसायी को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पड़ोसियों के मुताबिक व्यवसायी को दो गोली मारी गई है। उनकी हालत चिंताजनक है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

हमलावर तक पहुंचने के प्रयास में पाकबड़ा पुलिस ने घटना स्थल के इर्दगिर्द लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि हमलावर 20 से 25 वर्ष का कोई युवक है। हालांकि परिजन व पड़ोसी व्यवसायी से किसी की रंजिश होने की बात को खारिज कर रहे हैं। पुलिस पूछताछ में व्यवसायी का अतीत खंगालने में जुटी है।

बेटी व दामाद के जाते ही लगी गोली

परिजनों के मुताबिक मुहम्मद यामीन की दो संतान हैं। बेटी आयशा का विवाह डेढ़ वर्ष पहले थाना क्षेत्र के ग्राम लोधीपुर राजपूत के निवासी शहजाद के साथ किया था। बेटी व दामाद मंगलवार को सुबह यामीन के घर पहुंचे। रात दस बजे बेटी अपने पति के साथ ससुराल रवाना हो गई। इसके कुछ ही देर बाद हमलावर ने व्यवसायी को गोली मार दी। घटना के वक्त व्यवसायी के घर में उसके पुत्र उमर तैय्यब के अलावा पत्नी आमना व मां जैतुन मौजूद थीं।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.