![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
Ind vs SA भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि रोहित टेस्ट में ओपनिंग करेंगे या नहीं इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है।
नई दिल्ली:- Ind vs SA test series 2019: भारतीय वनडे व टी 20 टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी करेंगे और इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का जब ऐलान हुआ था तभी साफ कर दिया गया था कि रोहित टेस्ट में ओपनिंग करेंगे, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने रोहित के टेस्ट में ओपनिंग करने को लेकर बड़ा अटपटा सा बयान दिया है।
जब अजिंक्य रहाणे से पूछा गया कि क्या रोहित टेस्ट में ओपनिंग करेंगे तो इस पर रहाणे ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। रहाणे ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें नहीं पता कि रोहित शर्मा टेस्ट में पारी का आगाज करेंगे, लेकिन अगर ऐसा होता है तो मुझे उनके लिए खुशी होगी। रहाणे ने कहा कि मैंने वेस्टइंडीज में भी कहा था कि रोहित काफी प्रतिभाशाली हैं और उन जैसा बल्लेबाज बाहर बैठा रहे ये अच्छा नहीं है।
रोहित के बारे में रहाणे ने कहा कि उन्होंने काफी मेहनत की है और अगर उन्हें टेस्ट में ऐसा मौका मिलता है तो ये मुझे पूरा यकीन है कि वो जरूर बेहतरीन बल्लेबाजी करेंगे। ये बात सबको पता है कि रोहित शर्मा के पास स्पेशल टैलेंट है और टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से मानसिकता का खेल है। रहाणे ने वनडे क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर भी कुछ बातें कही और बताया कि अभी मेरा पूरी ध्यान आने वाले टेस्ट सीरीज पर है, लेकिन मैं वनडे में वापसी करना चाहता हूं।
रहाणे ने साउथ अफ्रीका के दो गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कगिसो रबाडा और केशव महाराज काफी शानदार गेंदबाज हैं और सम्मान के लायक हैं। रबाडा विकेट लेने में माहिर हैं वहीं केशव महाराज काउंटी में खेले थे जहां उन्होंने लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। इन दोनों गेंदबाजों के हमे सावधान रहने की जरूरत है।