RSS ने दी इमरान खान को बधाई, कहा- दुनिया में संघ का यूं ही करते रहें प्रसार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

RSS नेता ने पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान को बधाई देते हुए कहा कि हमारी शाखा दुनिया में कहीं नहीं लेकिन उन्‍होंने हमारा नाम ले लेकर विश्‍व को संघ से अवगत करा दिया है।...

नई दिल्‍ली, एएनआइ। राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ (RSS) और भारत को एक बताते हुए पार्टी नेता ने पाकिस्‍तान पर तंज कसा है। उन्‍होंने कहा, ‘RSS केवल भारत के लिए है हमारी कोई शाखा दुनिया में कहीं नहीं है फिर पाकिस्‍तान क्‍यों नाराज है हमसे। इसका मतलब है कि वो अगर संघ से नाराज है तो भारत से भी नाराज है।’

#WATCH RSS leader Dr Krishna Gopal Sharma says, "RSS is only in India. We don't have any branches anywhere in world. If Pakistan is angry with us it means they are angry with India. RSS & India are synonyms now. We also wanted the world to see India & RSS as one." pic.twitter.com/uuYHdPF71B

 

Birth Anniversary of Deen Dayal Upadhyaya: भाजपा नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें

 

ANI

 
✔@ANI

 

 

RSS leader Dr Krishna Gopal Sharma says, "RSS is only in India. We don't have any branches anywhere in world. If Pakistan is angry with us it means they are angry with India. RSS & India are synonyms now. We also wanted the world to see India & RSS as one."

 

 

4,644

12:38 pm - 28 सित॰ 2019

Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता

 

1,558 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

उन्‍होंने आगे कहा, ‘संघ और भारत एक हो गए हैं अब। हम भी यही चाहते थे हमें दुनिया एक ही समझे दो में न समझे। यह काम अच्‍छी ढंग से इमरान साहब ने किया है हमारे नाम को दुनिया में पहुंचा रहे हैं। हम उन्‍हें बधाई देते हैं। बिना कुछ करे धरे हमारा नाम दुनिया में पहुंचा रहे हैं। दुनिया को भी यह अहसास हो रहा है कि कुछ बात है कि राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ कहीं न कहीं आतंक के विरोध में है।'

उन्‍होंने इमरान पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारी कामना में वे लगे रहे। अच्‍छी तरह से काम करे। इसके लिए इमरान खान को बधाई।'आरएसएस नेता ने कहा, ‘हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे अपनी इस वाणी को विराम न दें, बोलते रहें।’

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.