
बिलारी के पास अमरपुरकाशी के पास पीतलनगरी डिपो की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इसकी वजह से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं
RGA न्यूज मुरादाबाद
बिलारी के पास अमरपुरकाशी के पास पीतलनगरी डिपो की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इसकी वजह से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। निजी चिकित्सक के यहां उनका इलाज हुआ।
मुरादाबाद से चन्दौसी को पीतल नगरी डिपो की बस शाम पांच बजे अमरपुरकाशी गांव के पास पहुंची। बस में करीब 50 सवारियां बैठी हुई थीं। इसी बीच आगे दस टायरा भूसे से भरा ट्रक चल रहा था। बस चालक ट्रक से ओवरटेक करने के फि राक में था। ट्रक चालक ने साईिकल सवार को बचाने के प्रयास में एकाएक ब्रेक लगा दिए। करीब दस मीटर तक बस चालक ने बे्रक लगाए, मगर बस पर काबू नहीं कर सका। बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इसी बीच चीख पुकार मच गई। वहां मौजूद अमरपुरकाशी चौकी पर तैनात कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। अमरपुरकाशी में निजी चिकित्सक के यहां ले जाकर उनका इलाज कराया। वहीं बस ड्राइवर सिसरका चंदौसी निवासी अमित के गंभीर चोंटे आईं। जिसका इलाज चंदौसी चल रहा है। चंदौसी निवासी कंडक्टर सचिन दुबे के पैर में चोटें आईं। बस चालक यदि समय से ब्रेक न लगाता तो हादसा ओर भी अधिक गंभीर हो सकता था।